
नशे में धुत ठेकेदार ने नपा के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ किया दुर्व्यवहार, हुआ गिरफ्तार

चक्रधरपुर।
मंगलवार को चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा के साथ नगर परिषद कार्यालय के संवेदक प्रभास कुमार उर्फ बम बम सिंह ने नशे के धूत में दोपहर करीब 3:00 बजे नगर परिषद कार्यालय पहुंचा। जिसके बाद ठेकेदार ने सीधे कार्यपालक पदाधिकारी श्री झा के कार्यालय में घुस गया। इस बीच कुछ देर बैठने के बाद संवेदक ने कार्यपालक पदाधिकारी श्री झा के साथ दुर्व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद कार्यालय में हंगामा सा माहौल बन गया। इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी श्री झा ने संवेदक के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत की। शिकायत के बाद चक्रधरपुर पुलिस ने संवेदक बम बम सिंह को गिरफ्तार कर लिया और घटना किस वजह से हुई उसकी जांच पड़ताल में जुट गई है।