

सुदेश कुमार,चांडिल,21 अगस्त
जहाॅ झाखण्ड के विघान सभा चुनाव के लिए सभी पार्टीयों के तोड़ मोड़ से सरे समिकरण बराबर नही लग रही है । चांडिल प्रंखड के घाटदुलमी गंाव में सत्रह मौजा जंताल पुजा कमिटि की और से एक दिवसीय फुटवाॅल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटवाॅल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मानव कल्याण समिति के संरक्षक सह राड़गांव काली मंदिर के मंहत सीताराम बाबा उपस्थित थे। उपस्थित खिलाड़ीयों को संबोधित करते हुए मंहत सीतराम बाबा ने कहा कि खिला़ड़ी खेल के माध्यम से अपना कैरीयर बना सकते है। खिलाड़ी खेल को खेल भावना व ईमानदारी पुर्वक खेले। उन्होने कहा कि इस वार जनताओ के कहने पर में ईचागढ़ बिधान सभा क्षेत्र से मानव कल्याण समिति की और ईचागढ़ बिधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की वात कही । ग्रामीणों का अपार उपेक्षओं के साथ क्षेत्र की विकास हो । उन्होने कहा कि अगर ईचागढ़ से बिधायक का नेतृत्व करने को मिलता है तो ईचागढ़ का बिकास में लहर दौड़ेगी। अब तक जो भी ईचागड़ से नेतृत्व किया किसी ने भी ईचागढ़ विधान सभा को व्यवसाय के केन्द्र वना रखा है। उन्होने कहा कि ईचागड़ बिधान सभा में विकास की अनेकों संभावनाए है जैसे चांडिल डैम, पालना डैम, दलमा सेन्चुरी, जारगो महादेव बेड़ा, प्रचाीन कालिन जयदा षिव मंदिर आदि जगह को बिकसीत कर षिक्षित बेरोजगारो रोजगार दिया जा सकता है। इस अवसर पर सुकू हेम्ब्रम, मुचीराम मार्डी, बानेश्वर सिंह मुंडा, शंकर सिंह मुंडा, रंजीत सिंह मार्डी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.