जमशेदपुर -शहिदो को समर्पित तार कंपनी गुरुद्वारा साहिब में रक्तदान शिविर का आयोजन आज सिख यूथ ब्रिगेड द्वारा किया गया जहां

43

जमशेदपुर।

,सिख यूथ ब्रिगेड जमशेदपुर द्वारा आहूत रक्तदान शिविर में सबसे पहले रक्तदान करने का जज्बा लिए रक्तदान प्रांगण में आ पहुंचे आदरणीय हम सभी के प्रेरणा स्रोत उम्र लगभग 70 के पार बजूर्ग महिला. इनके जज्बे को देखकर सभी नौजवान अपने आप में एक अलग उर्जा गर्व महसूस किया वो 70 साल महिला इस उम् रक्तदान के प्रति जागरूक है तो सीख लेना चाहिए सभी युवा पीढ़ियों को.रक्त दान करना सहिदो को समर्पित तार कंपनी गुरुद्वारा साहिब में रक्तदान शिविर का आयोजन आज किया गया जहां दूर-दूर से युवा और बड़े बुजुर्ग महिला सभी ने रक्तदान दिया और काफी ऊर्जा से स्रोत रक्तदान 122 लोगों ने किया कुछ सिख भाईयों की सोच यह थी कि चार शहजादे को समर्पित हमें किसी भी हालात में रक्तदान करना है जहां कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए कई संस्थाएं सिख नौजवान सभा सेंट्रल सिख नौजवान सभा के सदस्य भी शामिल हुए

शामिल होने वाले मुख्य लोगों में नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले , सरदार शैलेंद्र सिंह जी झारखंड के अध्यक्ष , गुरमीत सिंह तोते जी टेल्को गुरुद्वारा साहिब के प्रधान साहब राकेश्वर पांडे मजदूरों के अध्यक्ष अथवा पलविंदर सिंह उपाध्यक्ष भी शामिल हुए बर्मा माइंस के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरदयाल सिंह सिख बोर्ड प्रतिनिधि कार्यकारी प्रधान शमशेर सिंह ने दिया रक्तदान कितडी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान अर्जुन वालिया सामिल हुए  ।रक्तदान शिविर में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के मालिक राजा सिंह महत्वपूर्ण योगदान रहासेंट्रल गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी के कनवेयर दलजीत सिंह और जसबीर सिंह पदरी,मानगो गुरुद्वारा के सिख नौजवान के प्रधान गुरविंदर सिंह अथवा उनकी टीम ने किया रक्तदान,जुगसलाई के नौजवान सभा,संत कुटिया नौजवान सभा की टीम ने भी किया,नवभारत सेवा शक्ति संस्था मदर टेरेसा सोसायटी के चेयरमैन हरपाल सिंह अपनी टीम की साथ आए और रक्तदान करके गए और सदस्य भी शामिल हुए,स्त्री सत्संग सभा की सुखजीत कौर कमलजीत कौर और उनकी पूरी टीम उपस्थित हुए और आए बाहर से कृतनिए जी जिन्होंने कीर्तन के बाद संगत को निहाल करके किया रक्तदान मन्नी सिंह रागी जथा और सिख यूथ ब्रिगेड के साथ कंधे से कंधा मिलाकर औरतें भी सेवा किया करेंगे उनकी भी एक आज टीम गठित की गई और किसी भी महिला को किसी भी तकलीफ या दुख में हमारी टीम की महिला उनके साथ हमेशा खड़ी राह करेंगी तमाम सिख ब्रिगेड के सभी सदस्यों का पूरा पूरा योगदान रक्तदान शिविर को सफल कराने में रहा और तार कंपनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और नौजवान सभा को धन्यवाद ब्रिगेड के सदस्यों ने किया हमें यहां रक्तदान शिविर गुरु द्वारा साहिब के प्रांगण में करने देने के लिए और वही ब्रिगेड के सभी सदस्यों को हो रहे समागम में सभी के बीच सिख नौजवान सभा की तरफ से सम्मानित भी किया गया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More