जमशेदपुर : टाटा मोटर्स दो नंबर गेट के सामने जेम्को रोड आज दूसकी बार फिर तलाब में तब्दिल हो गई. बुधवार को हुई वर्षा के कारण इस सड़क पर पूरा पानी भर गया. जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा. कई राहगीर इस दौरान अनियंत्रित होकर पानी में गिर गए. आम जनता को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत ने बताया कि इससे पहले भी बीते 28 अगस्त को उक्त सड़क में पानी जमा होने की शिकायत टाटा मोटर्स प्रबंधन एवं जिला प्रशासन से की गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो स्थानीय लोग सड़क की स्थिति सुधारने के लिए आंदोलन करने को विवश होंगे. उक्त सड़क से होकर परसुदिह, रहरगोड़ा, गोविंदपुर, सरजामदा, सोपोडेरा आदि गांव के लोगों का आना जाना होता है। पानी जमा होने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने् कहा कि आज इस मामले की जानकारी टाटा मोट्रर्स के सीएसआर हेड अतूल कुमार को दी गई. उन्होंने जल्द सड़क का निरीक्षण कर इसका समाधान कराने का आश्वासन दिया. राजेश सामंत ने बताया कि अगर जल्द सड़क में जमा होने वाले पानी की समस्या का निदान नहीं होता हो, तो एक प्रतिनिधिमंडल टाटा मोटर्स के प्लांट हेड से मिलेगा. उसके बाद भी अगर समाधान नहीं हुआ तो, टाटा मोट्रर्स गेट का घेराव किया जाएगा.
उक्त सड़क से होकर परसुदिह, रहरगोड़ा, गोविंदपुर, सरजामदा, सोपोडेरा आदि गांव के लोगों का आना जाना होता है। पानी जमा होने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
Comments are closed.