जमशेदपुर।
PM स्वनिधि एवं दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का लाभ फुटपाथ विक्रेताओं एवं शहरी गरीबों को देने हेतु मानगो नगर निगम कार्यालय परिसर के गांधी स्कूल में लोन मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना के तहत 37 लाभुकों व एनयूएलएम के तहत 12 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया । साथ ही 2 लाभुकों को डिस्बर्स(Disburse) लेटर एवं चार स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज हेतु स्वीकृति पत्र कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के द्वारा दिया गया ।
स्वीकृति पत्र वितरण करने वाले बैंकों में मुख्यतः आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक शामिल हैं। बैंक ऑफ इंडिया- ओल्ड पुरुलिया रोड शाखा से 4 स्वयं सहायता समूहों को स्वीकृति पत्र दिया गया । इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बैंक शाखा प्रबंधकों को लोन मेला से प्राप्त आवेदन के लाभुकों को आवश्यक रूप से योजना का लाभ देने की बात कही।
इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक दिवाकर सिन्हा, नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार, सीओ मनोज खाखा, नंदी पूर्ति ललिता लंगूरी एवं सीआरपी रोमानी हांसदा, मुमताज, प्रतिमा , लक्ष्मी, तनुश्री, रूबी, शीला, गायत्री, पुष्पा, होली, मनोरमा तथा पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, इलाहाबाद बैंक, झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक, ऑफ इंडिया आजाद नगर ,बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर ,बैंक ऑफ इंडिया ओल्ड पुरुलिया रोड, बैंक ऑफ इंडिया डिमना रोड ,बैंक ऑफ बड़ौदा ,केनरा बैंक मांगो, आईडीबीआई बैंक ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रोड ,उज्जीवन फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक यूको बैंक एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, सिंडिकेट बैंक, केनरा बैंक कबीर नगर, केनरा बैंक डिमना रोड, झारखंड ग्रामीण बैंक आदि के शाखा प्रबंधक/ बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
Comments are closed.