संवाददाता.10 अगस्त.जमशेदपुर
ओङिसा मे हो रहे लगातार बारिश का असर जमशेदपुर मे देखने को मिल रहा है । ओङिसा में भारी बारिश के कारण ब्यैगंबिल डैम खोले जाने के कारण जमशेदपुर होकर बहनेवाली स्वर्णरेखा और खरखाई नदी का जलस्तर लगातार बढ रहा है।नदी के निचले इलाको मे रहने वाले कई घरो मे पानी घुस गया है बाढ से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बागबेङा और शास्त्रीनगर है जहाँ इसके कारण कई घऱ बाढ के पानी के चपेट में आ चुके हैं। लोग अपने घरो को छोङकर सुरक्षित स्थान मे जा चुके है।
वही घालभुम के एसडीओ प्रेम रंजन ने बताया कि नदी के निचले इलाको मे पानी धुसा है और दिन के 12 बजे के बाद बाढ का पानी धीरे धीरे कम हो रहा है वैसे प्रशासन पुरे स्थिती मे नजर रखे हुए है।उन्होने कहा कि अभी तक जान माल का कोई नुकसान नही होने का समाचार नही मिला है।और दोनो नदियो का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे की ओर जा रहा है।
Comments are closed.