संवाददाता.जमशेदपुर,10 अगस्त
भाजपा के वरीय नेता सरयु राय ने मुख्यमंत्री हेमत सोरेन को पत्र लिखा है जिसमे बताया गया है कि किस प्रकार जमशेदपुर खासकर मानगो की जनता बिजली पानी की समस्या से जुझ रहे है। उन्होने पत्र के माध्यम से कहा है कि मानगो के लोग पिछले साठ घंटे से बिजली और पानी की समस्या से जुझ रहे है एक छोटी सी समस्या को खोजने मे लगभग बिजली विभाग को साठ घंटे लग गए ।60 घंटे पानी और बिजली नही मिलना इसका मतलब समझा जा सकता है।थक हारकर लोग अंदोलन करने में बाध्य हो रहे है।उन्होने कहा कि मानगो के अलावे जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाको मे बिजली की समस्या दिन प्रतिदीन खऱाब होती जा रही है।
उन्होने कहा कि टाटा स्टील जैसी बङी कंपनी इस मामले को सुलझाने के कारण भी इस प्रकार की घटनाँए हो रही है । उन्होने कहा कि सरकार कंपनी को दबाब दे ताकि वे भी अपने कार्य करने में बाध्य हो सके।वही सरयु राय ने इस क्षेंत्र के काग्रेस के जनप्रतिनिधी पर भी कई आरोप लगाये ।यहाँ के जनप्रलिनिधी के द्वारा मुख्यमंत्री के यहाँ से छोटे मोटे मसलो पर बिना तथ्य जाने प्रशासनिक अधिकारीयो पर दबाब बनाया जाता है ।
उन्होने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे मानगो के बिजली व्यवस्था को ठीक करे और हर छोटे मोटे कार्य में बिना जाने हस्तक्षेप न करे।