डेस्क,जमशेदपुर,21 अप्रैल
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 343वां नेत्र शिविर आज नेत्र रोगियों के विदाई के साथ समापन हो गया, इससे पूर्व जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी ने नेत्र रोगियों के आंखों की जांच किया तथा नेत्र रोगियों को आंखों की सुरक्षित देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया। ऑयरलिकॉन बलजर्स कोटिेंग इंडिया लि. के प्रायोजन में आयोजित हुए, इस नेत्र शिविर में कम्पनी प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित सतीष कुमार यादव ने नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाया तथा दवा प्रदान किया। उन्होने नेत्र शिविर के आयोजन के लिए रेड क्रॉस एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार प्रकट किया। नेत्र रोगियों के विदाई के अवसर पर उपस्थित रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी का अगला नेत्र शिविर लॉयंस क्लब ऑफ जमशेदपुर नॉर्थ के संयोजन में 26 से 28 अप्रैल तक आयोजित होगा, जिसमें 26 अप्रैल को नेत्र रोगियों की जांच बागबेड़ा थाना चैक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में की जायेगी तथा ऑपरेशन योग्य मरीजों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण 27 अप्रैल को जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा।
Comments are closed.