ISL :चेन्नइयन एफसी को बाहर करके बेंगलुरू एफसी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया

बेंगलुरू: बेंगलुरू एफसी ने चेन्नइयन एफसी लीग डबल पूरा करके इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है जबकि मरीना मचान्स की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। ब्लूज ने मंगलवार को श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए आईएसएल 2024-25 मुकाबले में चेन्नइयन एफसी को 1-0 से हरा दिया। मेजबान टीम की जीत में कप्तान व सेंटर-बैक राहुल भेके ने 37वें मिनट में एकमात्र गोल किया। राहुल भेके को गोल करने और मजबूत डिफेंडिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज, ब्लूज की जीत से स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जोरागोजा जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि उनकी टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई। बेंगलुरू एफसी 22 मैचों में 11 जीत, चार ड्रा और सात हार से 37 अंक लेकर तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, मरीना मचान्स की हार से प्लेऑफ उम्मीदें समाप्त होने से स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल निश्चित रूप से निराश होंगे। चेन्नइयन एफसी 22 मैचों में छह जीत, छह ड्रा और 10 हार से 24 अंक लेकर तालिका में आठवें से दसवें स्थान पर लुढ़क गई है।

मैच का एकमात्र गोल 37वें मिनट में आया, जब कप्तान व सेंटर-बैक राहुल भेके ने बेंगलुरू एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। अटैकिंग थर्ड के दाहिनी तरफ मिली फ्री-किक पर स्पेनिश मिडफील्डर अल्बर्टो नोगुएरा ने गेंद को हवाई रास्ते से फॉर पोस्ट की तरफ छह गज के खतरनाक इलाके में पहुंचाया, जिस पर पीछे से दौड़ कर आए राहुल ने दाहिने पैर से गेंद को टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया, जबकि चेन्नइयन एफसी के गोलकीपर मोहम्मद नवाज के पास बचाव को कोई मौका नहीं था। यह इस सीजन में राहुल का तीसरा गोल है।
पहला हाफ बेंगलुरू एफसी के नाम रहा, क्योंकि मेजबान टीम ने कप्तान व सेंटर-बैक राहुल भेके के गोल से बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, ब्लूज 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गए। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण बेंगलुरू एफसी का 58 फीसदी रहा। ब्लूज ने दो प्रयास किए, जिनमें से एक शॉट टारगेट पर रहा और उसी पर गोल आया। वहीं, गेंद पर 42 फीसदी कब्जा रखने वाली चेन्नइयन एफसी की ओर से तीन प्रयास किए गए, जिनमें से एक शॉट टारगेट पर रहा लेकिन गोल नहीं आया।
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 17 मुकाबला था और आज, बेंगलुरू एफसी ने दसवीं बार जीत हासिल की है जबकि चेन्नइयन एफसी ने चार मैच जीते हैं। तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं। इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा ब्लूज का भारी रहा, क्योंकि उन्होंने 28 दिसम्बर को चेन्नई में खेला रिवर्स फिक्स्चर 4-2 से जीता था।
Comments are closed.