Jamshedpur News:साफ -सफाई मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजदूर दिवस पर मुख्यमंत्री के आवास पर होगा धरना प्रदर्शन : रमेश मुखी

जमशेदपुर.

अपर श्रमायुक्त कोल्हान प्रमंडल की अध्यक्षता में सफाई मजदूरों के मामले में हुए त्रिपक्षीय समझौता को लागू नहीं किए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को शिकायत की गई है.यह शिकायत झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के सचिव कामरेड रमेश मुखी की तरफ से की गई है. रमेश मुखी ने बताया कि जुगसलाई नगर परिषद, आदित्यपुर नगर निगम, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं मानगो नगर निगम में लम्बे समय से कार्यरत साफ-सफाई एवं सेनिटेशन मजदूरों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित मुद्दों पर अपर श्रमायुक्त जमशेदपुर की अध्यक्षता में दिनांक 30 मार्च 2022 को त्रिपक्षीय समझौता हुआ था जिसे आज तक लागू नहीं किया गया. यही वजह है कि मुख्यमंत्री से शिकायत करनी पड़ रही है. 30 अप्रैल 2024 तक जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री से उचित हस्तक्षेप करने के लिए अनुरोध किया गया है.रमेश ने बताया कि सफाई मजदूरों से काफी ज्यादा काम लेकर बदले में सरकार की ओर से तय की गई न्यूनतम मजदूरी और अन्य सुविधाएं नहीं नहीं मिलती है.आवाज उठाने पर प्रताड़ित किया जाता है.
रमेश मुखी ने संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर चेतावनी दी है कि अगर साफ-सफाई से जुड़े मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो एक मई यानि मजदूर दिवस के दिन मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के जिलिंगगोड़ा स्थित आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
Comments are closed.