जमशेदपुर। टेल्को घड़ी पार्क के समीप 2 no आदर्श मंडप में जोहार झारखंड सामाजिक संस्था के द्वारा स्व: महेश्वर प्रसाद सिंह के सातवें पुण्यतिथि के अवसर पर प्रातः 9:30 से अपराह्न 3:00 बजे तक एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुल 76 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार,विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार,जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता जयनारायण सिंह,मिथलेश सिंह यादव,मनोज सिंह, खेमलाल चौधरी ,भूपेंद्र सिंह,टाटा मोटर्स के वरीय पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विकाश बरार,रजत सिंह,मजेर विवेकानंद सिंह आदि उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए वी,बी,डी, एव जमशेदपुर ब्लड बैंक का विशेष योगदान रहा। ब्लड बैंक के डॉ,एन झा, चंदन कुमार,भीम सेन,कृष्णा तेंदू, तथा v b d a के एस के मुखर्जी, एस के सिंह,तथा घोसाल जी उपस्थित थे।
○कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यप्रकाश सिंह,लक्छ्मण दास, संतनसाव, रोशन सिंह,दिवाकर पांडेय, शशिकांत प्रसाद, अमरजीत सिंह राजा, पंकज सिन्हा, गणेश सोलंकी,पप्पू सिंह,जितेंद्र राय, श्री राम प्रसाद ,राकेश सिंह,कृष्णा महतो,प्रताप नाग,दिवाकर गुप्ता, विप्रो नाग,रामजी,बिट्टू,स्वीटी,चंचल लकड़ा, हैप्पी सिंह,मनीष तिवारी, प्रितपाल सिंह,सतीश सिंह,अजय सिंह, सचदेव सिंह,सुमित प्रसाद,प्रकाश महतो, के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
Comments are closed.