जमशेदपुर।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित सासंद विधुत वरण महतो के पास पैदल घर जा रहे एक यूवक के पास से बाईक सवार युवको ने मोबाईल की छीनकर फरार हो गए ।इस सर्दभमे पिड़ीत युवक रंजन कुमार ने बताया कि वह कपड़ा खरीद कर अपने घर वापस पैदल ही लौट रहा था।लौटते समय वह अपने मित्र से फोनसे बात कर रहा था कि पीछे से बाईक सवार दो युवको ने उसके मोबाईल छीनकर फरार हो गए।उसने बताया कि वह बाईक पल्सर और ब्लू कलर था बाईक सवार युवको के पास हेलमेट नही पहने थे और काला कलर का टी शर्ट था।हालाकि इस मामले मे पिड़ीत थाना मे एफ आई आर दर्ज नही कराया है पिड़ीत युवक उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का रहने वाला है और यहा एक कंपनी के काम से आया है।जो मोबाईल छिनी गई उसका नबंर 9654945686 है। जो मोबाईल छिनी गई वह लेनेवो कंपनी का था।
Comments are closed.