Jamshedpur News :उघमी दिलीप गोयल को धमकी के मामले में राहुल पारिख गिरफ्तार

जमशेदपुर। जमशेदपुर के बिष्टुपुर सीएच एरिया निवासी उद्यमी दिलीप गोयल को अज्ञात अपराधियों ने बम से उड़ाने की धमकी के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है। इस मामले मे पूलिस ने जुगसलाई के रहने वाले राहुल तिवारी उर्फ राहुल पारिख को गिरफ्तार किया है। उनके पास दो मोबाइल बरामद किया गया । पूलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक का कोई अपराधिक रिकार्ड नही है।
*एस आई टी टीम किया गया था गठित*
एस एस पी किशोर कौशल ने बताया कि पांच मार्च को जमशेदपुर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन किया गया था कि विर 04.03.25 को रात्रि समय करीब 09.24 बजे एक अज्ञात मोबाईल नं० के द्वारा धमकी भरा कॉल आया कि आपके कम्पनी को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस संबंध में विष्टुपुर थाना कांड सं0 40/25 दि0 05.03.25 धारा 308(4) बी०एन०एस० के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार डीएसपी सी०सी०आर० के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में मानवीय असूचना एवं तकनिकी सहयोग से अज्ञात फोन करने वाले का पता करते हुए कांड का उद्भेदन किया गया एवं उसे गिरफ्तार किया गया। जिसने अपना अपराध स्वीकार किया । *मजदूर के फोन से किया था फोन* एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि उसने अपने एक परिचित मजदुर से यह कहते हुए कि मेरा फोन रिचार्ज नहीं है फोन लेते ही जिले के उक्त परिष्ठित व्यवसाय को धमकी दिया कि आपके कम्पनी को उड़ा दिया जाएगा। उसके बाद नबंर हटाकर उक्त फोन को वापस उक्त मजदूर को दे दिया । प्राथमिक दर्ज होने के बाद पूलिस ने अनुसंधान के क्रम में उक्त मजदूर को पकङा। बातचीत में बताया कि उसने अपना फोन आरोपी को दिया था।उसके बाद पूलिस ने तत्परता कार्रवाई करते हुए राहुल तिवारी उर्फ राहुल पारीख उम्र करीब 39 वर्ष पे० स्व० नारायण कुमार तिवारी पता होल्डींग नं0 20 बी0 पुरानी बस्ब रोड, पारीख भवन थाना जुगसालाई से गिरफ्तार किया।पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बरामद प्रदर्शः
1. ACE कम्पनी का मोबाईल (जिससे धमकी दिया गया)
2. LAVA कम्पनी का मोबाईल (अभियुक्त का नाम)

छापामारी टीमः
1. पु०नि० सह थाना प्रभारी उमेश कु० ठाकुर, बिष्टुपुर थाना।
2.पु०अ०नि० निरज कुमार, बिष्टुपुर थाना।
3.पु०अ०नि० पल्लवी कुजूर, बिष्टुपुर थाना।
4. स०अ०नि० गोपाल पाण्डेय, बिष्टुपुर थाना ।
5. सुनील कुमार तकनिकि शाखा, बिष्टुपुर थाना ।
6. साथ सशस्त्र बल व टैंगो पुलिस टीम बिष्टुपुर थाना
Comments are closed.