जमशेदपुर।
रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा किया जा रहा है यह कार्य अत्यन्त ही सराहनीय है, जिन लोगों के पास सामर्थ्य नहीं है वे निश्चित तौर पर अगर यह सुविधा नहीं होती तो मोतियाबिन्द के कारण अंधापन में जीते हुए अपना जीवन समाप्त कर देते, लेकिन रेड क्रॉस सोसाईटी ने समाज में दो भिन्न तबकों को जोड़ने का काम किया है, एक से लिया है और दूसरों को उसके जरूरत के अनुसार दिया है, जिससे आज हजारों आंखों में रौशनी फिर से वापस आयी है।
उक्त विचार यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में जमशेदपुर वैष्णव समाज के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर के शुभारंभ पर जमशेदपुर वैष्णव समाज के ट्रस्टी श्री प्रवीण एम पारिख तथा श्री विपिन भाई आडेसरा ने व्यक्त किया। उन्होने कहा कि यह अपने आप में एक बड़ी बात है कि यह 481वां नेत्र शिविर है। इस अवसर पर जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी ने 96 लोगों के आंखों की जांच किया, जिसमें से 32 को ऑपरेशन योग्य पाया गया, इनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार को जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में किया जायेगा। नेत्र जांच के अवसर पर यहां राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में जमशेदपुर वैष्णव समाज के उपाध्यक्ष संजय भाई शाह, सचिव श्री मिलन भाई आडेसरा, अरविन्द बागड़िया, रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष श्री बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी श्री राकेश मिश्र सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।
Comments are closed.