CNT और SPT पर बदलाव आदिवासियो व मुलवासियो के साथ अन्याय- नीतीश

74

 

जमशेदपुर।11 जुन

जे वी एम के द्वारा एग्रीको मैदान में आयोजित सभा मे नितीश कुमार ने वर्तमान ऱघुवर सरकार जमकर बरसे।

झारखंड सरकार के द्वारा सी एन टी और एस पी टी एक्ट को बदलाव करना सरकार गलत निर्णय है यह निर्णय झारखंड के मुलवासी और आदिवासी के भावना को ठेस पहुंचाने वाला है।  आदिवासी और मुलवासियो को तो एक मात्र जीने का सहारा है उनकी कृषि युक्त भुमी वो भी सरकार के द्वारा छीन लेने का  प्रयास किया जा रहा है इस होने नही दिया जाएगा। ये बाते बिहार के सी एम नीतीश कुमार ने जमशेदपुरे के एग्रीको मैदान में आयोजित जे वी एम की जनसभा  मे कही ।  सीएम नीतीश कुमार ने कहा किसीएनटी एसपीटी एक्ट झारखंड की खासियत थीलेकिन उसके साथ सरकार ने छेडछाड करके आदिवासी समुदाय  और मूलवासियों के साथ सरकार ने अन्याय किया। उन्होने साफ तौर पर कहा कि सी एन टी और एस पी टी एक्ट के मामले मे जो भी अंदोलन चल रहा है वे उनके साथ है और इसके लिए जहां जरुरत पड़ेगी वे जाने को तैयार है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने झारखंड के सीएम रघुवर दास को भाई कहते हुए उन्हें उनके वायदों की याद दिलाई।

उन्होने कहा कि झारखंड की स्थिती ऐसी हो जाएगी ऐसा मैने सोचा भी नही था। आज यहां पता चला कि कई कंपनियां बंद हो गई और कई बंद के कगार पर खड़ी है। उन्हे तो नई कंपनी खोलवाने की बात बाद मे करनी चाहिए।पहले जो बंद है या बंद के कगार पर उसे खोलवाने पर विचार करना चाहिए।

उन्होने पूर्व मूख्यमंत्री  बाबुलाल मराण्डी के कार्यकाल की तारीफ की। उन्होने कहा कि जब मै रेल मंत्री  था तो बाबुलाल भी केन्द्र में मंत्री थे उन्होने मुझसे कई बार झारखंड के लबिंत पड़े रेल परियोजना के बारे में बताया और मैने उनकी बातो को सुना और इनकी जो झारखंड की रेल परियोजना की बाते होती थी उसे मै पुरा करता था।

उन्होने राज्य की वर्तमान परिस्थीती पर काफी नाराजगी जताई। उन्होने कहा कि झारखंड जब अलग ङुआ था को हमने कहा कि देश का सबसे समृद्ध राज्य झारखंड होगा। लेकिन आज यह राज्य कहां से कहां चला गया।

उन्होने कहा कि मैने बिहार में शराब बंदी की तो मुझे लगा कि मेरे भाई इस मामले मे मदद करेगे और अपने राज्य में भी शराब बंदी का आहावन करेगे लेकिन उन्होने ये न करके  बिहार के सीमावर्ती ईलाके में और भी शऱाब की दुकाने खोल दी।

उन्होने बिहार के शराब बंदी पर कहा कि शराब बंदी होने से वहां की स्थिती काफी अच्छी हो गई है।वहा का रहन सहन काफी सुघार गया है।  उन्होने कहा कि इस साल के अंत तक गांव के  बिजली और अगले साल के अंत कर हर घऱ बिजली होगा। यही नही कुआ और चापाकल तो रहेगा ही उसके अलावे हर घर मे पानी की कनेक्शन भी दिया जाएगा।

ऱघुवर सरकार भष्ट्राचार युक्त है- बाबुलाल

वही रैली को संबोधित करते हुए जे वी एम सुप्रीमो बाबुलाल मराण्डी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई।पुरे प्रदेश मे यही स्थिती है यहा भ्रष्ट्राचार मे पुरी सरकार डुबी है।  उन्होने कहा कि जो नियमाकुल नही रहने के कारण अधिकारी नही करते उसे सी एम साहब कैबिनट मे पास करवा लेते है। उन्होने इस प्रकार के कई उदाहऱण भी दिये। उन्होने कहा कि गोड़्डा की जिस जमीन की कीमत तत्कालीन उपायुक्त 41 लाख रुपये प्रति एकड़ रखी उसे अडाणी के कारण 3,25 लाख करवा दी। जब यह मामला विधानसभा मे उठी तो उसकी कीमत छ लाख से बारह लाख कर दिया गया। उन्होने कहा कि अर्जुन मुण्डा के सरकार के कार्यकाल मे  2012 उर्जा निती बानाई गई थी उसके अनुसार यहां पर जो भी पॉवर प्लॉट लगेगे उससे से  25प्रतिशत बिजली राज्य  राज्य को मिलना चाहिए। रघुवर सरकार  ने उसे बदल दिया। उनके अनुसार सारे प्लांट झारखंड में और बिजली दुसरे देश को।   उन्होने साफ तौर पर कहा कि वर्तमान ऱघुवर सरकार कानून ,शिक्षा और स्वास्थय सारे व्यवस्या फैल है। उन्होने  झारखंड सरकार पर निशाना साधाते कहा किलगातार राज्य में हिंसा बढीखासकर जमशेदपुर में  लोगों का शासन पर भरोसा नहीं रहा।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More