,विजय सिंह
,नई दिल्ली।
आगामी जून माह से अब भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने स्टेट बैंक मोबाइल एप्प “स्टेट बैंक बडी” से प्रत्येक नकद निकासी पर अब २५ रुपये शुल्क वसूलने की घोषणा की है. यही नहीं जून महीने से ही ५००० या उससे अधिक के पुराने और गंदे नोटों को बदलवाने के लिए भी अब कीमत चुकानी होगी. हालाँकि बैंक द्वारा ए.टी.एम्.लेन देन पर शुल्क निर्धारित किये जाने की सूचना पर केरल में लोगों ने कड़ा विरोध किया जिसके बाद बैंक ने
स्पष्टीकरण देते हुए मोबाइल एप्प “बडी” से नकद पर २५ रुपये प्रति निकासी चार्ज लिए जाने की सूचना अपने अधिकृत वेबसाइट पर जारी की.
केरल के पलक्कड़ से सी.पी.आई.(एम् )सांसद एम्.बी.राजेश ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे जनता का अपमान और लोगों के साथ केंद्र का छल बताया है. श्री राजेश ने इस निर्णय को केंद्र सरकार की बदमाशी कहा और संसद के भीतर एवं बाहर पुरजोर विरोध करने की बात कही.
केरल के प्रसिद्ध फिल्म हस्ती सोभी थिलाकन ने इसे केंद्र सरकार के जन विरोधी निर्णय की संज्ञा दी है. केरल के त्रावणकोरे और कोट्टायम में आम जनों ने स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोरे के भारतीय स्टेट बैंक में विलय का भी विरोध किया और लोगों में आक्रोश देखा गया.
Comments are closed.