संवाददाता जामताड़ा
वलेंटाइन डे खाली बीत जाए भला सच्चे प्रेमी के होते हुए ऐसा कैसे हो सकता है. खाश दिन पर प्यार को बंधन में बंधे और हंगामा नहीं हो…… हंगामा हुआ भी ऐसा कि थाना में दुबारा करनी पड़ी प्रेमी युगल को शादी. एक माह के अंदर थाना में तीसरी शादी का मामला सामने आया है. इस बार विवाह स्थल बना है करमाटाड थाना. जहाँ देवघर कि लड़की और जामताड़ा के लड़के कि शादी हुई.
देवघर कि रीता और जामताड़ा के राहुल का प्रेम प्रसंग विगत एक साल से चल रहा था. वलेंटाइन डे के मौके पर दोनों ने देवघर जिला के मधुपुर में शादी कर ली. भला घरवालो को कैसे रास आती कि बिना उनके मर्जी कि दोनों ने शादी कर ली. जब लड़की के परिजन करमाटाड थाना क्षेत्र के शिकारपोसनी पहुंचे तो लड़के वालो ने हंगामा खड़ा कर दिया. मामला बिगरता देख थाना को इसकी सुचना दी गई.
पुलिस ने मामले कि गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्ष के लोगों को थाना बुलाया. दोनों परिवार के लोगों कि बात सुनने के बाद दूल्हा-दुल्हन का भी पक्ष जाना. नव दम्पति हर हाल में साथ जीने मरने कि बात पर अड़े हुए थे. दोनों बालिग़ है ऐसी हालत में पुलिस ने मध्यस्थ कि भूमिका निभाते हुए दोनो पक्ष को शादी के लिए रजामंद करवाया. दोनों परिवार कि सहमति से थाना परिसर में हीं दोनों कि शादी करवाई गई.
Comments are closed.