बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कुमेदान टोल की घटना
चारदिवारी निर्माण को लेकर दो सगे भाईयों के बीच हुआ था विवाद
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के कुमेदान टोला में रविवार की शाम जमीनी विवाद मामले को लेकर दो सगे भाईयों के बीच उत्पन्न विवाद में छोटे भाई राम प्रसाद शर्मा ने बड़े भाई राजेन्द्र शर्मा की कुदाल से प्रहार कर हत्या कर दी।
बख्तियारपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतू सहरसा भेज दिया वही आरोपी पक्ष के सभी लोग घर छोड़ फरार हो गया है। वही मृतक के पुत्र अजित कुमार के फर्दबयान पर पांच लोगो को हत्या का नामजद आरोपी बनाया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिटानाबाद के कुमेदान टोला वार्ड नं. 3 निवासी बड़े भाई राजेन्द्र शर्मा उर्फ राजो शर्मा एवं उसके छोटे भाई राम प्रसाद शर्मा के बीच आपसी जमीन विवाद पूर्व से चल रहा था। इसी बीच रविवार को उसी विवादित जमीन पर रामप्रसाद शर्मा अपने हिस्से की जमीन में चारदिवारी का निर्माण करवा रहा था जिस पर दुसरे पक्ष के भाई ने विरोध किया और स्थानिय लोगो ने निर्माण कार्य रूकवा दिया। उसके बाद शाम को राजेन्द्र शर्मा अपने पुत्र अजित कुमार, धर्मवीर कुमार शर्मा एवं रणवीर कुमार शर्मा के साथ सड़क किनारे नवनिर्मित लकड़ी के दुकान पर बैठा हुआ था कि उसी बीच रामप्रसाद शर्मा व उसकी पत्नी एवं पुत्र संतोष कुमार, मंतोष कुमार, अमीन कुमार ने फिर से चारदिवारी का निर्माण करवाने लगा इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इसी क्रम में राजेन्द्र शर्मा को दुसरे पक्ष के लोगो ने कुदाल से प्रहार कर दिया जिसमें कुदाल गर्दन के समीप लग गई वह वही घटनास्थल पर ही गिर गया और उसी समय उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत से पुछे जाने पर बताया कि मामला भूमि विवाद का है शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया है वही आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कि जा रही हैं।
Prev Post
Comments are closed.