
फरकिया की विकास को लेकर ग्रामीण हंगामें की वजह से रेल यातायात हुआ प्रभावित,यात्री रहें हलकान
घमारा घाट से लौटकर ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड पर स्थित धमारा घाट स्टेशन पर शनिवार सुबह फरकिया की विकास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रेल ट्रैक जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।
इस रोषपूर्ण प्रदर्शन की वजह से ट्रैक लगभग पांच घंटें जाम रहा जिसकी वजह से रेल परिचालन बाधित हुआ,परिचालन बाधित रहने से यात्री हलकान रहें वही ट्रेनें यत्र तत्र खड़ी रही।
प्रदर्शनकारियों ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे खगड़िया जिला परिषद उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने कहा कि धमारा घाट स्टेशन के निकट नवादा घाट से मैजनी-खरैता-ठुट्टी मोहनपुर होते हुए धमारा रेलवे लाइन तक 11 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2011 में ही प्रारंभ है।लेकिन अब तक सड़क का निर्माण क्यों नही किया गया। सड़क निर्माण नही होने की वजह से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है और स्थानिय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
सड़क निर्माण की मांग को लेकर गत 30 जून को धमाराघाट स्टेशन पर एक दिवसीय धरना भी हुआ और उसके बाद चार जुलाई को अभियंताओं के संग बैठक भी हुआ जिसमें संवेदक द्वारा पांच जुलाई से काम शुरू करने की बात हुई परंतु काम शुरू भी नही हुआ और उलटे संवेदक द्वारा झूठा आरोप लगा कर केश ठोक दिया गया। रेल चक्का जाम करने के लिए बाध्य होना पड़ा।
वही जाम की सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद ने सुबह सवेरे ही धमारा पहुँच रेल ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया परंतु सभी प्रदर्शनकारी डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।जिसके बाद लगभग साढ़े दस बजे सदर एसडीओ खगड़िया अमित कुमार पांडेय,सदर एसडीपीओ रामानंद सागर एवं इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और जिसके बाद सोमवार से सड़क निर्माण शुरू होने के आश्वासन के बाद रेल ट्रैक जाम समाप्त हुआ।
वही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नेतृत्वकर्ता मिथलेश कुमार ने कहा कि यदि सोमवार से काम नही हुआ तो मंगलवार से धमारा घाट स्टेशन पर अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम होगा।इधर रेल जाम समाप्त होने के बाद घंटो से यत्र – तत्र खड़ी ट्रेने गंतव्य को रवाना हुई।जिनमे राज्यरानी, कोसी सहित कई पैसेंजर ट्रेने शामिल थी।वही रेल परिचालन शुरू होने के धमारा घाट में राज्यरानी को नही रोके जाने की वजह से कई राज्यरानी के पैसेंजर की ट्रेन छूट गई। गुस्साये यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।जिसे समझा – बुझा कर शांत कराया गया।
इस मौके पर एसडीपीओ सदर रामानंद सागर, चौथम बीडीओ मंजू कुमार कणकण, सीओ निशांत कुमार, चौथम थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी, मानसी थानाध्यक्ष माधव कुमार, खगड़िया थानाध्यक्ष रणजीत कुमार रजक, इंस्पेक्टर सदर रविंद्र कुमार सहित सैकड़ों पुलिस बल मौजूद थे।
Comments are closed.