समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
समस्तीपुर के पूसा प्रखंड में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकहाजी में आज दूसरा दिन भी ताला बंद जारी।
ग्रामीणों ने बताया कि हेड मास्टर के द्वारा स्कूल की पढ़ाई लिखाई से लेकर स्कूल में आने वाले हर बच्चे के माता पिता से दुर्व्यवहार करके बात की जाती है और उसे जान मजदूर की तरह व्यवहार करते है।
स्कूल के किसी भी प्रमाण पत्र को लेने के बदले चंदा का प्रावधान बना रखा गया है जो हेड मास्टर के पॉकेट में जाता है।
हेड मास्टर से बात करने पर बोले स्कूल के विकास के लिए लिया जाता है,
जरा स्कूल के विक्ष हेड मास्टर साहब कैसा किये हुए है उसपे एक नजर क्लास रूम को देखने से साफ पता चल जाएगा कि हेड मास्टर स्कूल के विक्ष के नाम पर अपना विकास कर रहे है।
Comments are closed.