किशोर कुमार
मधुबनी- मधेपुर बस स्टैण्ड स्थित सोनम नर्सिंग होम पर मंगलवार संध्या पीएचसी प्रभारी डा. डी. चौधरी ने छापेमारी की। छापेमारी की भनक लगते ही संचालक सहित अन्य कर्मी नौ दो ग्यारह हो गए। छापेमारी के बाद उन्होंने प्रेस को बताया कि सोनम नर्सिंग होम फर्जी तरीके से संचालित है। छापेमारी के दौरान संचालक, चिकित्सक, नर्स सहित कोई कर्मी मौजूद नहीं थे। नर्सिंग होम में तीन महिला मरीज भर्ती थी। जिसमें एक महिला का ऑपरेशन कर बच्चादानी हटाया गया था। वहीं दो महिलाओं की ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. दिनेश चौधरी ने बताया कि जांच प्रतिवेदन सिविल सर्जन को भेजा जाएगा एवं उनके निर्देशानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी में डा. अफजल अहमद, लिपिक शिवेन्द्र कुमार भी साथ थे। बताते चलें कि सोमवार को प्रसव कराने के दौरान इस नर्सिंग होम में कथित जच्चा-बच्चा की मौत होने की मामले को लेकर प्रखंड स्तरीय लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति के अध्यक्ष मंजू देवी सहित अन्य सदस्यों ने पीएचसी प्रभारी को आवेदन देकर जांचोपरान्त कार्रवाई की मांग की थी। समिति के सदस्य दधिच कुमार मिश्र, राम नारायण यादव, ज्योति झा, नूसरत परवीन, उपप्रमुख रामबाबू यादव, लालेश्वर ¨सह, हरि नारायण मंडल आदि लोग इस मामले की शिकायत दूरभाष पर सिविल सर्जन से भी की थी। सूत्रों की मानें तो रविवार की रात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधेपुर में प्रसव कराने के लिए स्थानीय थाना क्षेत्र के महिसाम के मो. इस्माइल की 32 वर्षीय पत्नी अमीना खातून को भर्ती कराया गया था! अस्पताल से संबंध बिचौलियों ने उसके अभिभावकों को बहला-फुसलाकर रातोंरात मरीज को सोनम नर्सिंग होम में लाकर भर्ती करा दिया गया। जहां डा. अलका खातून द्वारा प्रसव कराया जा रहा था। जिस दौरान जच्चा बच्चा की कथित मौत होने की बात कही जा रही हैं!
Comments are closed.