. किशोर कुमार.
मधुबनी।
इस बार सीबीएसई 10 वी के नतीजे शनिवार को आये, परिणाम में जीवछ चौक स्थित ऩगर के पोलस्टार स्कूल का परिणाम (शत-प्रतिशत) काफी अच्छा रहा है !रिजल्ट को लेकर छात्र -छात्राओं नेहा कुमारी, स्वाती कुमारी, आरती कुमारी, प्रणव झा व सुशांत कुमार एवं अभिभावको में उत्साह चरम पर है! यहाँ के 33 बच्चे ने 10 सीजीपीए ग्रुप मे नाम दर्ज कराके मधुबनी जिले का नाम रौशन किया है! पोलस्टार स्कूल के डायरेक्टर कैलाश भारद्वाज व प्रिसिंपल डा. भारती झा ने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क को बताया कि यह हमारे शिक्षक -शिक्षिका अभिषेक लाल, रंजीत कुमार व प्रशांत कुमार की मेहनत, सही गाइडलाइन और छात्रों की मेहनत का नतीजा है! अगले वर्ष से और बढिया रिजल्ट हो इसके लिए भी प्रयासरत रहुँगा! स्कूल में बधाई देने के लिए काफी संख्या में लोग आ रहे है !सभी स्कूल के परफोरमेंस से संतुष्ट दिखाई दे रहे थे! पोलस्टार स्कूल के परिणाम पर एक नजर. – 10 सीजीपीए 33. 9.8 —— 33. 8.8 ——- 30. 7.8 ——–04. ____ टोटल -100 ____________________ टोटल छात्र -छात्राओं जो परीक्षा दिये (संख्या) – 100
Comments are closed.