मधुबनी।
जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के छतौनी गाँव में बीती रात अपराधियो ने एक रिटायर्ड टीचर की धारदार हथियार से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार मृतक महाकांत प्रतिहस्त अपने घर के थोड़ी ही दुरी पर एकांत में बने दरवाजे पर अकेले रहते थे। घर के बांकी लोग अपने घर में रहते थे। मृतक के पुत्र अमर प्रतिहस्त ने बताया कि होली से पहले पिताजी एक लाख रुपया बैंक से निकाल कर लाये थे। उस पैसे को बच्चों के नाम से जमा करने का उनकी इच्छा थी। लेकिन रात में जब वो दरवाजे पर सोये हुए थे और दरवाजा अंदर से बंद था। उसी समय अपराधियो के द्वारा घर खुलवा कर उनका हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद घटनास्थल पर बासोपट्टी थाना अपने दलबल के साथ पहुंची। परिजनों के द्वारा मांग किये जाने पर पुलिस ने डॉग्स स्क्वाइड टीम बुला कर घटनास्थल की जाँच करवाया। जांच के दौरान स्वानदस्ता अगल बगल के गांव से होते हुए घटनास्थल से कुछ दूर पहले आकर रुक जाता था। मौके पर एएसपी ए के पांडेय मौजूद थे। इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस की टीम तफ्तीश में जुटी हुई है। जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि इस हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ था। खबर लिखे जाने तक इस मामले के किसी आरोपी को फिलहाल पकड़ा नहीं गया है।
Comments are closed.