मधुबनी-झंझारपुर में उर्जा मंत्री, सबका साथ -सबका विकास

46

____________________

किशोर कुमार
मधुबनी – झंझारपुर में स्थित किसान भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौराण भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कार्यक्रम को संवोधित करते हुए कही।
सबका साथ सबका विकास की नारा के साथ भाजपा केंद्र में सरकार चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के हितकारी योजना पर काम कर रहे हैं। तीन साल में एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। उन्होने कहा कि उज्जवला योजना के तहत नरेंद्र मादी ने देश के गरीबों के चुल्हे तक गैस कनेक्सन पहुंचाने का काम किया है। 1 रूपया प्रतिमाह पर दो लाख का बीमा का लाभ भी केद्र सरकार की ही देन है। गरीबों को जनधन योजना के तहत जीरों बैंलेंस पर लाखों खाता भी खुलवाया गया है। सात करोड़ नौजवनो को प्रधानमंत्री ने स्वरोजगार देकर स्वावलंबी बनाया है। प्रधानमंत्री ने अमीर लोगों से गैस का सब्सीडी नहीं लेने की बात कही। जिससे हजारों गरीब लोगों के लिए लाभकारी योजना लाया है। किसानो को खाद बीज उपलब्ध कराने में भी केंद्र की सरकार आगे रही है। कहा कि बिहार की विकास को किसी भी कीमत पर रूकने नहीं दिया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र की योजनाओं का केर्डिट ले। पर गरीबों के हितकारी योजना का लाभ भी उन तक पहुंचायें।

नही तो बिहार में जो लूट मची है। उसको उजागर करने का काम कार्यकर्ता करेगी। उन्होने कहा कि मैं भगवान श्रीकृष्ण की धरती मथुरा के छोटे से गांव का रहने वाला हुं। जब मै दिल्ली में पढ़ता तो बिहारियों एवं यूपी के छात्रों को सम्मान से देखा जाता था। आज के परिदृष्य में बिहारी छात्रों को हेय दृष्टि से देखा जाता है। कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार आने के साथ ही सरकार नकेल कसने लगी है। नकल करवाने वाले दलाल एवं स्कूल को चिन्हित भी कर लिया गया है।

इसमें से बहुत सारे स्कूलों को सेंटर नहीं बनाने का निर्णय ले भी लिया गया। बिहार में भी इसको दुरूस्त करने की जरूरत है। जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे पा रही है। अतंकबाद पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकबाद के खिलाफ है। इसी के तहत उरी में आॅपरेश किया गया है। पाकिस्तान अगर सुधरेगा नही ंतो जल्द ही जबाब मिलने वाला है। आतंकवाद का किसी भी पस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिहार के बारे में कहा कि जनता सब देख रही है। जनता को एहसास भी हो गया है कि यह सरकार किसी काम का नहीं है। कहा कि भाजपा की सरकार अगली बार बनी तो बिहार को उंचाई पर पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होने ये भी कहा कि बिहार के विकास के बिना केंद्र अधुरा है। मौके पर सांसद विरेंद्र कुमार चैधरी, विधान पार्षद सुमन महासेठ, भोगेंद्र ठाकुर, जिलाध्यक्ष सियाराम साह, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी राजेन्द्र मंडल, उपेंद्र यादव, संदीप दास, जीवछ भिण्डवार,विवेक झा,अनुरंजन झा, ऋषिकेश राधव, पंकज चैधरी, कृष्ण रूपेश चांद, बच्चा बाबू कामत, विजय झा, कुमार झा अमर जी, रूपेश कुमार चांद, बद्री नाथ मिश्र, पप्पू साह, ललन मंडल, रामसुन्दर यादव, प्रमोद प्रियदर्शी, मिडिया प्रभारी शंकर महतो, संजय कुमार साह, विजय झा, प्रदीप ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे। मंच संचालन अनुरंजन झा ने किया. वहीं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सियाराम साह ने की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More