ललमनियां थाना प्रभारी समेंत छह बूरी तरह जख्मी
अजय धारी सिंह
झंझारपुरः क्राइम मिंटिंग के बाद वापस लौट रहे ललमनियां थाना की पुलिस जीप एनएच 57 पिपरोलिय पेट्राॅल पंप के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें पुलिस जीप चला रहे थाना के सुरक्षा गार्ड अमित कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं पुलिस जीप में सवार ललमनियां थाना प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई वैजनाथ मंडल, चैकीदार चमक लाल पासवान, कृष्णदेव मुखिया, गौतम कुमार एवं रामनरेश पासवान चैकीदार का पूत्र नरेश पासवान बूरी तरह जख्मी हो गये. झंझारपुर थाना पुलिस ने जानकारी पर पहुंचते ही सभी जख्मियों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक सोनी कुमारी ने सभी की नाजूक स्थिति देखते प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार झंझारपुर थाना क्षेत्र के पिपरोलिया पेट्रॅल पंप के समीप जेसीबी एवं पुलिस की जबरदस्त भिरंत हो गयी. चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. बताया जा रहा है कि ललमनियां थाना पुलिस जिला क्राइम मिटिंग से वापस ललमनिया थाना जा रही थी. ज्योंहि पेटाॅल पंप के समीप पहुची. रांग साइड से आ रही जेसीबी में जबरदस्त ठोकर लग गयी. झंझारपुर थाना के एएसआई जवाहर यादव ने बताया कि जेसीबी चालक दुर्घटना के बाद फरार होने में सफल हो गया. इधर, जानकारी पर एएसपी निधि रानी अस्पताल पहुंचकर घायलों की बाबत जानकारी ली. साथ ही सभी घायलों की देखभाल की भी देखरेख में लगी रही. बतादें कि करीब छह माह पूर्व इसी जगह पर रांग साइड से आ रही ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गयी थी. जिसमें दो ट्रक चालक की मौत हो गयी थी.
Comments are closed.