मधुबनी ।
जिला के खोपा चौक के के समीप स्थित मिथिला विद्यापीठ के दो छात्र इंटरनेशन सोसाईटी फाॅर ओलंपियाड के अंतिम चरण की परीक्षा में चयनित हुए है। इंटरनेशनल स्तर पर होने वाली परीक्षा में दोनो छात्रों को अपना गणितीय कौशल दिखाने के लिए 8 अप्रैल को सिंगापुर बुलाया गया हैै।
स्कूल के निदेशक मुकुन्द कुमार झा ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा चयनित दोनो छात्र कोशी दियरा क्षेत्र के रहने वाले सामान्य किसान के पुत्र है। वर्ग 6 में चयनित विकास कुमार घोघरडीहा प्रखंड के चपराम गांव निवासी महेन्द्र प्रसाद यादव के पुत्र है। साथ ही वर्ग तीन के पुरषोत्तम कुमार मधेपुर प्रखंड के किरतपुर गांव के निवासी उमेश कुमार यादव के पुत्र है। श्री झा ने बताया कि स्कूल के 150 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 50 को गोल्ड एवं 50 को सिल्वर एवं 25 को ब्राउंज मेडल मिला है। इन्ही सफलतम छात्रों में दो छात्रों को विशेष अंक अर्जित करने के बाद सिंगापुर के लिए बुलाया गया हैर इंटरनेशन सोसाईटी फाॅर ओलंपीयाड के अंतिम चरण की परीक्षा में चयनित हुए है। इ
Comments are closed.