राहूल राज
पटना।
रूपसपुर थाना क्षेत्र के कालीकेत नगर स्थित एक अपार्टमेंट के तीसरा तल्ला स्थित एक फ्लैट के अंदर कुछ स्कूली छात्र एक छात्रा के साथ रंगरेलियां मना रहे थे। फ्लैट के लोगों ने इसे देख बाहर से ताला लगा पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी एक बालकनी से कूद निकल भागे।
पुलिस फ्लैट में रह रहे एक अन्य छात्र से पूछताछ करने में जुटी है, जो कक्षा दसवीं का छात्र है व फुलवारी का रहने वाला है। उसने खुद को बेकसूर बताया है। मिली जानकारी के अनुसार तीन छात्र एक छात्रा को लेकर अपार्टमेंट में आए व अंदर से दरवाजा बंद कर दिए। एक छात्रा के साथ तीन छात्रों को देख लोगों को शक हुआ। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। छात्रा स्कूल ड्रेस में थी।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि कालीकेतनगर स्थित एक अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर तीन छात्रों द्वारा एक छात्र के साथ रंगरेलियां मनाने की सूचना मिली। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी बालकनी से कूद भाग निकले।
उसी अपार्टमेंट में रहने वाले एक छात्र से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि बगैर सत्यापन किए किराए पर मकान देने को लेकर फ्लैट के मालिक से भी पूछ ताछ की जाएगी। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि पूर्व में भी उस फ्लैट में संदिग्ध लोगों को आते-जाते देखा गया है।
फरार छात्र बाइकर्स गैंग के सदस्य बताये जा रहे हैं। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अपार्टमेंट के लोगों ने सूचना दी कि फ्लैट संख्या 301 में सैक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। लोगों ने फ्लैट के दरवाजे की कुंडी को बाहर से बंद कर दिया था।
पुलिस ने बताया कि फ्लैट मालिक के बारे में पता किया जा रहा है। गिरफ्तार दानिश ने एक सप्ताह पूर्व किराये पर फ्लैट लेने की बात पुलिस को कही। पुलिस दानिश से फ्लैट से फरार हुए तीन छात्र व एक छात्रा के बारे में पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.