जमशेदपुर।
सामाजिक संगठन ’समर्पण’ के संयोजक एवं समाजिक कार्यकर्ता ललित दास अपने जन्मदिन की खुशियां बांटने बाराद्वारी स्थित ‘निर्मल हृदय चेशायर होम’ पहुंचे। श्री दास ने चेशायर होम के बुजुर्गों और सिस्टर्स के साथ जन्मदिन का केक काटा। उन्होंने अपने हाथों से श्री दास को केक खिला कर आर्शीवाद दिया। अपने बीच एक बार फिर ललित दास को देख कर वे काफी आनंदित थे। उन्होंने श्री दास को जीवन में सफलता का आर्शीवाद दिया।
इसके बाद, श्री दास देवनगर स्थित सुभाष कुष्ठ आश्रम गये और आश्रमवासियों के साथ केक काट कर अपने जन्मदिन की खुशियां को साझा किया और उनके बीच खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया।
इस मौके पर समर्पण परिवार के राजा साहू, नीरज, कमलेश समेत अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
Comments are closed.