जमशेदपुर। 24 मार्च
22823भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार को जी आर पी के द्वारा एक व्यक्ति को छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी पीड़िता के द्वारा सोशल मिडीया के आपबीती पर उसके मित्र के द्वारा रेल मंत्री को ट्वीट करने के बाद किया गया। वहीं टाटानगर रेल पुलिस ने आरोपी को भद्रक पुलिस को देर रात हवाले कर दिया। वही भद्रक पुलिस उसे भद्रक के लिए रवाना हो गई। चुकी मामला भद्रक स्टेशन का था।
कोच न0-B7 की घटना
इस संबंध में टाटानगर रेल थाना में पदस्थापित ए एस आई गोपाल टोप्पो ने बताया कि भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (22823) के B7 के बर्थ नबंर 40 में भुवनेश्वर का रहने वाली छात्रा नई दिल्ली जा रही थी। उसी कोच के बर्थ नबंर 37 में भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रहे खुर्दा रोड के उदयगिरि के निवासी बानी प्रसाद मोहंती ने उसके साथ छेड़खानी की तो उसने उसका विरोध किया। लेकिन फिर भी उसने बाक नही मानी तो उसने इस बात का जिक्र Facebook में अपनी बात शेयर की । उसके बाद उसके मित्र ने उस बात को रेल मंत्री के पोस्ट में ट्वीट कर दिया ।रेल मंत्री के पोस्ट में ट्वीट होते ही रेल मंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत खड़गपुर के रेल अधिकारीयो को कार्यवाही करने का आदेश दिया ।लेकिन तब तक भुवनेश्वर राजधानी टाटा नगर के लिए प्रस्थान कर चुकी थी। खड़कपुर के रेल अधिकारीयो ने इस बात की जानकारी चक्रधरपुर डिवीजन को दी। चक्रधरपुर डिवीजन के द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए टाटानगर स्टेशन के रेल पुलिस को जानकारी दी। उसके बाद जैसे ही टाटानगर स्टेशन राजधानी एक्सप्रेस टाटानगर पहुंची तो उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। क्योंकि मामला भद्रक स्टेशन का है इसलिए देर रात आरोपी को टाटानगर जी आर पी के द्वारा अवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद उस आरोपी व्यक्ति को भद्रक रेल पुलिस को हवाले कर दिया गया है।
Comments are closed.