गम्हरिया
—–
थाना क्षेत्र के झिलिंगगोड़ा गाँव में छापेमारी कर गम्हरिया पुलिस ने अवैध रुप से शराब निर्माण कर रहे इन्द्रो जुगी और दीकू माँझी के भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान उन शराब भट्ठियों में रखे गए करीब 25 ड्राम जावा को भी नष्ट कर दिया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी जेपी राणा के अलावा कई पुलिस बल शामिल थे। पुलिस के आने की भनक लगते ही दोनों कारोबारी फरार हो गए।
Comments are closed.