जमशेदपुर-कर्मचारी अप्पू दत्ता के परिजनों को मुआवजा की मांग को लेकर जे एम एम ने टाटा मोर्टस गेट जाम किया
जमशेदपुर।
टाटा मोटर्स कंपनी की सहयोगी इकाई टीएमएल ड्राइव लाइंस कंपनी में शनिवार को स्थाई कर्मचारी अप्पू दत्ता के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने टाटा मोटर्स अस्पताल गेट को जाम कर दिया है। पूर्व विधायक ने चेतावनी दी है कि आज अगर मुआवजा पर टाटा मोर्टस प्रबंधन कोई फैसला नहीं लेता हैं तो मंगलवार को शव के साथ टाटा मोर्टल कंपनी के सभी गेट को जाम कर देंगे । उन्होंने मृतक के परिवार को नौकरी के बदले नौकरी देने की मांग की है।
गौरतलब हैं कि टाटा मोटर्स की अनुषंगी इकाई, टीएमएल ड्राइव लाइन कंपनी में शनिवार दोपहर काम के दौरान स्थायी कर्मचारी अप्पू दत्ता की मौत हो गई थी। कंपनी प्रबंधन ह्दयघात को मौत की वजह बता रहा है जबकि पत्नी अतशी दत्ता का कहना है कि ब्लड प्रेशर के अलावे अप्पू कोई किसी चीज की दवा नहीं खाते थे।
अप्पू टीएमएल ड्राइव लाइन, फोर्ज डिविजन में के लाइन में कार्यरत था। बीएस-4 के कारण इन दिनों फ्रंट एक्सल नहीं बन रहा है। इसलिए शनिवार को प्रबंधन ने ए शिफ्ट ड्यूटी में आए अप्पू सहित 25 कर्मचारियों को एक्सल में काम के लिए भेजा था। साथी कर्मचारियों का कहना है कि दोपहर लगभग पौने दो बजे अप्पू अन्य कर्मचारियों के साथ हाथ-मुंह धोकर घर जाने की तैयारी में था। इसी दौरान वह जमीन पर गिर पड़ा। तत्काल उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.