जमशेदपुर।07 मार्च
बिरसानगर संडे मार्केट स्थित वीर बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल के निकट स्थल पर सुसज्जित पुष्प आकर्षण को तोड़कर गंदगी करने और शिलापट पर गोबर फेंकने के मामले पर कड़ी आपत्ति दर्ज़ कराते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष के हवाले से ज़ारी विज्ञप्ति में इस मामले की भृतस्ना करते हुए अविलंब कार्यवाई की माँग की गयी है। कहा कि भगवान वीर बिरसा के प्रतिमा स्थल पर ऐसी घटना चंद असामाजिक तत्वों के निम्न स्तरीय और कुत्सित मानसिकता का परिचायक है। प्रशासन मामले में लिप्त लोगों को चिन्हित कर सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने तथा सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुँचाने के मामलों के तहत अविलंब कार्यवाई सुनिश्चित करे। वहीं इस घटना की सूचना मिलते हीं भाजपा के स्थानीय मंडल अध्यक्ष श्रीराम प्रसाद की अगुआई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिलापट्ट एवं स्थल को पानी से धोकर साफ़ किया। भाजपा ने स्पष्ट संकेत दिया की पार्टी साफ़-सुथरी राजनीति में विश्वास रखती है। मामले की सूचना मिलते हीं मौके पर भाजपा नेता कमलेश सिंह,सत्यप्रकाश सिंह, राकेश सिंह,अंकित आनंद,अमरजीत सिंह राजा, बोलटू सरकार, जितेंद्र मिश्रा, काजु शांडिल, मनोज वाजपेयी, रॉकी सिंह, रंजीत पांडेय, रमेश नाग, मिथिलेश शाह ,सुरेश अग्रवाल, अमिश अग्रवाल, रंजीत सिंह, नरेंद्र सिंह पिंटू समेत अन्य ने भी पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लिया और स्थानीय थानेदार तथा डीएसपी (ट्रैफिक) एवं विशेष पदाधिकारी के समक्ष मामले को लेकर विरोध व्यक्त किया। कार्यवाई का आश्वाशन मिलते हीं भाजपा नेताओं ने सफ़ाई अभियान चलाया ।
Comments are closed.