संवाददाता.जमशेदपुर ,24 फरवरी
झारखण्ड के संसदीय कार्य एवं खाद आपूर्ति विभाग के मंत्री सरयू राय काबीना में शामिल होने के बाद आज पहली बार जमशेदपुर पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओ ने पारडीह स्थित काली मंदिर में जमकर आतिशबाज़ी कर स्वागत किया। इस अवसर पर सरयू राय ने कहा की राशनिंग विभाग में कालाबाज़ारी अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ,लोगो को राशन की दुकानो से चीनी तेल के साथ साथ दाल भी देने की व्यवस्था जल्द ही की जायेगी। सरयू राय ने बढ़ते अपराध का कारण राजनितिक हस्तक्षेप बताया और कहा की प्रशासन के कार्य में राजनितिक हस्तक्षेप से क्राइम बढ़ता है।
Comments are closed.