****
*MBBS की पढ़ाई दिल्ली से करेगा*
**********
रामगोपाल जेना
**************
चक्रधरपुर थाना रोड के रहनेवाले रौनक भगेरिया हृदयरोग विशेषज्ञ बनना चाहता है।आज पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है।मेडिकल में आल इंडिया रैंक 142 आने के बाद खबर मिलते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
रौनक के पिता राजकुमार भगेरिया माता श्रीमती नीलू भगेरिया समेत पूरे परिवार में उत्साह है।
रौनक ने अपनी सफलता श्रेय अपने माता पिता व कड़ी मेहनत बताया है। MBBS की पढ़ाई दिल्ली से करेगा रौनक।
Comments are closed.