, Indian Railways,Irctc : यात्रियों की होगी जेब ढीली, घाटशिला मेंमू में अब देना पड़ेगा एक्सप्रेस का किराया
6 मार्च से शुरु हो रही हावड़ा –घाटशिला मेमू एक्सप्रेस , देखें समय -सारिणी
, रेल समाचार।
रेलवे ने एक बार फिर जोर का झटका दिया है। रेलवे कोविडकाल से बंद हुई हावड़ा – घाटशिला मेमू पैसेंजर रेलवे एक बार फिर शुरु करने जा रहा है। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया देना होगा। यानि पहले के हिसाब से डबल किराया लगेगा।
अगामी 6 मार्च से शुरु होने वाले हावड़ा –घाटशिला- हावड़ा मेमू पैसेजर को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।अधिसुचना के मुताबिक इस ट्रेन को एक्सप्रेस कर दिया गया है। अधिसुचना के मुताबिक गाडी संख्या 18033 हावड़ा – घाटशिला मेमू एक्सप्रेस हावड़ा से (सप्ताह में 6 दिन शनिवार को छोड़कर) सुबह 10.05 में प्रस्थान कर दोपहर 1.55 मिनट में घाटशिला पहुंचेगी।वही गाड़ी संख्या 18034 घाटशिला –हावड़ा मेमू एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन शनिवार को छोड़कर) दोपहर में 2.10 में प्रस्थान कर शाम के 6.10 में पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान पूर्व की तरह इस ट्रेन का ठहराव सभी स्टेशनों पर होगा।
एक्सप्रेस का देना होगा किराया
वही इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को पैसेजर का नही बल्कि एक्सप्रेस का किराया देना होगा। वही जिससे इस ट्रेन मे यात्रा करने वाले यात्रियों को आर्थिक बोझ बढेगा। इस सबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) केएस आनंद ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अगामी 6 मार्च से हावड़ा – घाटशिला – हावड़ा मेमू एक्सप्रेस की फिर से सेवा बहाल की जा रही है। यह सेवा शनिवार को छोड प्रतिदीन चलेगी। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया लगेगा।
Comments are closed.