जमशेदपुर।

जमशेदपुर विमेंस कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग एवं इंदिरा आईवीएफ प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में महावारी स्वच्छता विषय पर दिनांक 5/3/22 को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में इंदिरा आईवीएफ सेंटर की जमशेदपुर सेंटर की मुख्य डॉ वंदना ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की मदद से छात्राओं को महावारी स्वच्छता संबंधी अति महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने महावारी के समय की सावधानियों पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टरी सलाह की आवश्यकता पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के दौरान लिखित क्विज का आयोजन किया गया। कॉलेज के गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉक्टर रमा सुब्रमण्यम के सफल नेतृत्व एवं समन्वयन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हो पाया। कार्यक्रम के अंत में इंदिरा आईवीएफ की 95,000 सफल आईवीएफ प्रक्रिया के उपलक्ष में केक कटिंग किया गया। ,और क्विज में सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन गृह विज्ञान विभागध्यक्ष डॉ रमा सुब्रमण्यम ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में गृह विभाग विज्ञान की शिक्षिका डॉक्टर डी० पुष्पलता का योगदान रहा। कार्यक्रम में गृह विज्ञान एवं क्लीनिकल न्यूट्रीशन एवं
डाइटेटिक्स की छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।