Indian Railways Irctc : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! झारखंड से छत्तीसगढ , महाराष्ट्र ,राजस्थान जाने में होगी परेशानी , इन ट्रेनों को किया रद्द
रेल समाचार।
झारखंड के टाटानगर से इस सप्ताह छत्तीसगढ ,महाराष्ट्र और राजस्थान आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विलासपुर मंडल के अन्तर्गत होने वाले विकास कार्यों को देखते हुए इस मार्ग पर चलने वाले कुछ ट्रेंनो को रद्द कर दिया गया। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा अधिसुचना जारी कर दिया गया है।
अधिसुचना के मुताबिक 15 जनवरी और 22 जनवरी को गाड़ी संख्या 20822 संतरागाछी –पुणे एक्सप्रेस को संतरागाछी से रद्द कर दिया गया है। 17 जनवरी और 24 जनवरी को गाड़ी संख्या 20821 पुणे –संतरागाछी को पुणे रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावे 16 जनवरी को शालीमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार –उदयपुर एक्सप्रेस को शालीमार से रद्द कर दिया गया है। वही 15 जनवरी को उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर –शालीमार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया हैं।
वही गोंदिया से खुलने वाली गाड़ी सख्यां 08861 गोदिया –झाड़सूगोड़ा मेमू स्पेशल को 15 जनवरी और 24 जनवरी को गोंदिया से रद्द कर दिया गया हैं।
जबकि झाड़सूगोड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 08862 झाड़सूगोड़ा –गोंदिया मेमू स्पेशल को 16 जनवरी और 25 जनवरी को रद्द कर दिया गया हैं।
Comments are closed.