जमशेदपुर ।
जमशेदपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रहे आईएसएल फुटबॉल लीग मैच के दौरान आज स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला प्रसाशन द्वारा चिन्हित विभिन्न स्कूलों के केंपस एम्बेसडर द्वारा दर्शकों के बीच मतदाता जागरूकता से संबंधित हैंडबिल का वितरण किया गया एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित आईएसएल फुटबॉल लीग मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। इस विशेष अवसर का लाभ उठाते हुए स्वीप कोषांग द्वारा अभियान चलाते हुए दर्शकों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग के प्रति जागरुक करने हेतु पार्किंग स्थलों पर भी मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर लगाया गया था ।
Comments are closed.