
संवाददाता,जमशेदपुर,२ फरवरी
झारखंड के प्रतिष्ठित ज्योतिष प्रशिक्षण संस्थान सेंटर फॉर एस्ट्रोलॉजिकल स्टडी एंड रिसर्च ,जमशेदपुर और एशियन ऐस्ट्रॉलजर्स कांग्रेस के तत्वावधान में आगामी ६ फरवरी से ८ फरवरी २०१५ तक जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर सभागार में २३ वें एशियाई ज्योतिष सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है.

आज तुलसी भवन में आयोजन समिति की बैठक में सम्मलेन के तैयारियों की समीक्षा की गयी. ६ फरवरी से प्रारम्भ होने वाले सम्मलेन का उद्घाटन सहरसा ,बिहार के विधायक डॉ.आलोक रंजन करेंगे. और देश विदेश के लगभग २५० विद्वान ज्योतिष प्रतिनिधि इसमें शिरकत करेंगे. ३ दिनों तक चलने वाले इस सम्मलेन में ६ और ७ फरवरी को संध्या ५.३० बजे से रात्रि ८.३० बजे तक आम जनता के लिए निशुल्क ज्योतिष परामर्श की व्यवस्था की गयी है.इच्छुक लोग उपरोक्त तिथियों को सम्मलेन स्थल पहुँच कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. सम्मलेन में झारखंड के अलावा देश के गुजरात, दिल्ली,छत्तीसगढ़,
महाराष्ट्र,बिहार,पश्चिम बंगाल,केरल आदि के अतिरिक्त विदेशों से ढाका ,कनाडा, नेपाल,मलेशिया आदि देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे.बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, संस्था के संस्थापक निदेशक प्रो.एस.के.शास्त्री ,उपाध्यक्ष राजेश भारती,प्राचार्य जे.वी.मुरलीकृष्णा , प्रेस प्रभारी विजय सिंह,महासचिव अभिजीत चक्रवर्ती , एवं बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.
बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए ५ फरवरी से टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वागत काउंटर भी बनाया जा रहा है.
Comments are closed.