JAMSHEDPUR – वाहन चोर गिरोह का उदभेदन, पांच गिरफ्तार, चार बाइक बरामद
जमशेदपुर।
मानगो पुलिस ने शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन कर उसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी के चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। इस बात की जानकारी मानगों थाना में डी एस पी(हेडक्वाटर-2) वीरेन्द्र राम ने संवाददाता सम्मेलन कर पत्रकारो को दी।
उन्होने बताया कि मानगो, आजादनगर ,उलीडीह और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में बाईक चोरी के मामले सामने आ रहे थे।इसी क्रम में 23 अगस्त को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस पड़ाव से एक और मोटर साईकिल चोरी का मामला सामने 23 अगस्त को आया। उसके बाद एस एस पी के निर्देश पर सिटी एस पी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम मे तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए आजादनगर थाना क्षेत्र में एक घर में छापामारी की। इस छापामांरी में आकाश सिरिका, संदीप कुमार पोचो,राजा सुंडी, वंशीधर साण्डिल और रोहित प्रसाद उर्फ सिंटू को गिरफ्तार किया गया। इनसे पुछताछ के आधार पर 23 अगस्त को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बस स्टैंण्ड से हुई चोरी के बाईक के समेत चार बाईक बरामद किया गया। उन्होने बताया कि पुछताछ में इनलोगो ने बताया कि वे लोग अपने पास मास्टर की रखते है। उसके बाद गिरोह के सदस्य ऐसे बाइक पर नजर रखते है।जैसे ही बाइक रख कर उसके मालिक काम में जाते है। उसी वक्त मास्टर की उपयोग कर बाइक को आराम से लेकर चलते बनते है। और चोरी के बाइक को सस्ते दामों में दुर जाकर बेच डालते है।उन्होनें ने कहा कि
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।और भी कई लोग इस गिरोह में होने की संभावना है। उनके भी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
Comments are closed.