
कोरोना महामारी से बचाव हेतु प्रत्येक बुथ में 2 स्वास्थ्य स्वयंसेवक नियुक्त करेगी भाजपा
सरायकेला खरसावां. जिला कार्यालय में जिले के विभिन्न मंडलों के स्वास्थ्य स्वयंसेवक टोली का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी थे । प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय महतो ने किया । जिला प्रशिक्षण प्रभारी बबन गुप्ता ने स्वयंसेवकों की भूमिका को बताया । प्रशिक्षण शिविर को जिला संयोजक राजा सिंहदेव,राकेश मिश्रा तथा डाॅ मनोज कुमार द्वारा वर्ग लिया गया। इस अवसर पर अभियान के आई.टी संयोजक बलवंत पांडे,मोनिका घोष, वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश माहली तथा सहित कई प्रमुख नेता शिविर में सम्मिलित हुए ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरायकेला नगर के कार्यकर्ताओं ने अपना सक्रिय योगदान दिया।
Comments are closed.