JAMSHEDPUR – नक्सल के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

JAMSHEDPUR

पूर्वी सिंहभूम जिला के गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र के सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने जिलिंग डुगरी पहाड़ पर घने जंगल में पत्थर के नीचे नक्सलियों की ओर से रखे आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।इस मामले को लेकर जिला के एसएसपी ने बताया कि बम होने की आशंका पर रांची से बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया था. लेकिन स्टील के ड्रम से सामान बरामद किया गया है, किसी तरह का विस्फोटक सामान उसमें नहीं था. पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गांव के जिलिंग डुगरी पहाड़ पर घने जंगल में पुलिस को सर्च अभियान में बड़ी सफलता मिली. पुलिस टीम ने नक्सलियों की ओर से जमीन में गाड़ कर रखी गई कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.ला एसएसपी डॉ. एम तमिल वानन को गुप्त सूचना मिली कि गुड़ाबांधा के महेशपुर गांव के जिलिंग डूंगरी पहाड़ पर नक्सली ने बम लगाया है. सूचना मिलते ही एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक दल का गठन किया. जिसके बाद गठित दल ने उस स्थान पर जाकर जांच की, जिसमें जमीन के अंदर एक स्टील का ड्रम गाड़ा हुआ पाया गया.
Comments are closed.