जमशेदपुर।
पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के लोकप्रिय निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने आज प्रातः भ्रमण कर वस्तु विहार क्षेत्र के लोगों मुलाकात किया तथा उनसे अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। वहां के लोगों ने बताया कि उनका पूरा समर्थन है, वे भी चाहते हैं कि सरयू राय भारी मतों से जीतें। इसके बाद सरयू राय ने सुबह अपने केंद्रीय कार्यालय में लोगों से मुलाकात की। आज उन्होंने सीतारामडेरा न्यू ले आउट तथा भुयाँडीह में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। तत्पश्चात पूर्वी विधानसभा के अंतर्गत सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, साकची के नेहरू कॉलोनी, गोलमुरी के टूइलाडूंगरी, मुस्लिम बस्ती, लोहार लाइन, ग्वाला बस्ती टेल्को, मनिफिट आदि क्षेत्रों का दौरा किया। श्री राय ने कहा कि कपूर्वी जमशेदपुर विधानसभा में घूमने पर तथा लोगों की शिकायतें सुनने के बाद नहीं लगता कि यह विधानसभा मुख्यमंत्री का है। विधानसभा में निवास करने वाले लोग आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। पूर्वी विधानसभा के लोगों को पेयजल के लिए जुस्को पर निर्भर रहना पड़ रहा है। जबकि अगर वे चाहते तो इससे बेहतर पेयजल की सुविधा लोगों को दिला सकते थे। आज उन्होंने कई स्थलों पर बैठकें भी की तथा बिरसानगर, जोन नंबर 2 और टेल्को स्थित सूरज पेट्रोल पंप के बगल में दो जनसभा को भी संबोधित किया। इस अवसर पर गोविन्दा पांडेय, दीपक पूर्ती, सतनाम सिंह, सुनील मुर्मू, प्रमोद मिश्रा, अमित शर्मा, सनातन भगत, संजय तिवारी, सुखदेव कुमार, आशा देवी, गीता देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.