JAMSHEDPUR –ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति संस्था द्वारा “मिथिला की चित्रकला” (मिथिला पेंटिंग) का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुया
JAMSHEDPUR
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति संस्था द्वारा “मिथिला की चित्रकला” (मिथिला पेंटिंग) का प्रशिक्षण एग्रिको स्थित सुमन मेमोरियल ट्रस्ट में प्रारम्भ हुया।
प्रशिक्षण कार्य साप्ताहिक 2 घंटे की होगी जो अगले 6 महीने तक चलेगी।शिक्षक दिवस के अवसर आयोजित उद्घाटन सत्र में मुख्यअतिथि के रूप में डॉक्टर एस एन झा निदेशक स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार, विशिष्ट अतिथि अशोक अविचल प्राचार्य सह साहित्य अकादमी नई दिल्ली के संजोजक, अतिथि के रूप में अरुण कुमार झा चीफ टी जी एस टाटा स्टील। के साथ संस्था के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार लाल सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम महासचिव शंकर कुमार पाठक संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं स्व ललित बाबू एवं डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कार्यक्रम की शुरुआत की गई । प्रथम सत्र में सभी वक्ताओं द्वारा मिथिला – मैथिली से संबंधित क्रियाकलापों के माध्यम से अपनी संस्कृति को बचाये रखने का प्रयास करने की आवश्यकता बताई गई। संस्था के इस प्रयास को बहुत सराहना मिली।
इसी अवसर पर समाज से जुड़े 14 व्यक्तियों का सम्मान किया गया जो चिकित्सा, शिक्षा और सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। विक्रमादित्य सिंह,
पंकज कुमार राय एवं राघव मिश्र को मिथिलाक्षर लिए डॉ अमरेंद्र नारायण झा अमित कुमार झा चिकित्सा क्षेत्र में समाज सेवी के रूप में श्री धर्मेश है श्री राजीव मनोज कुमार मिश्र सम्मानित किया गया साथ मे प्रशिक्षिका मिथिला चित्रकला के लिए श्रीमती ममता झा को सम्मानित किया ।
मंच का संचालन शिशिर कुमार झा जी द्वारा धनबाद ज्ञापन उपाध्यक्ष ठाकुर के द्वारा की गई।
स्वस्ति वाचन पंडित विपिन कुमार झा एवं भगवती वंदना श्रीमती डे जी ठाकुर द्वारा कर कार्यक्रम शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में करुणा नियम का पालन करते हुए सामाजिक दूरियां का पूर्ण ध्यान रखा गया साथी इस कार्यक्रम में 35 बच्चे का चित्रकला के लिए नामांकन भी किया गया संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष अशोक कुमार झा पंकज, सुबोध कुमार झा , तरुण सुभाष चंद्र झा बैजू मिश्रा, प्रेमचंद्र झा ,समेत समस्त कार्यकारिणी का पूर्ण सहयोग मिला प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 महीने तक प्रत्येक रविवार संध्या 4:00 बजे से 6:00 बजे तक चलेगी।
धन्यवाद शंकर कुमार पाठक महासचिव ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति।
Comments are closed.