
जमशेदपुर।

मुरी रेलवे स्टेशन के सिग्नल पैनल भवन सोमवार सुबह आग लगने के कारण यहा की इलेक्ट्रिनीक इंटरलॉकिग काम करना बंद कर दिया है। इसकारण मुरी –चाण्डिल रेलमार्ग में चलने वाली कई गाड़ियो का मार्ग मे परिवर्तन किया गया है। इसको लेकर एस ई रेलवे के द्रारा अधिसुचना जारी कर दी गई है। अधिसुचना के मुताबिक भूवनेश्वर – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस .हटिया-हावड़ा- हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस का( दोनो दिशाओ) में मार्ग परिवर्तन किया गया है। भुवनेश्वर –नई राजधानी एक्सप्रेस चाण्डिल मुरी- बोकारो के बजाए चाण्डिल –पुरुलिया –बोकारो के रास्ते चालाया जाएगा।वही हटिया –हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस को चाण्डिल –मुरी –हटिया के रास्ते के बजाए चाण्डिल- पुरुलिया – कोटशिला के रास्ते चलाया जाएगा।
Comments are closed.