
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,27 अप्रैल

शहर मे बढती गर्मी को देखते हुए टाटा जु प्रबधन ने जानवरो के लिए विशेष व्यवस्था की है ।जानवरो के बारे मे एडजस्ट फैन के अलावे कुलर भी लगाए गए है ।बाघ और शेर के बाङे में एडजस्ट फैन के अलावे उपर से पुआल दे दिए गए है ताकि जानवरो को अधिक गर्मी न लगे ।इसी प्रकार की व्यवस्था भालु के बाङे मे की गई है।टाटा जु के डायरेक्टर विपुल चक्रवती ने बताया कि गर्मी के मौसम जानवरो का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।इसके अलावे खाने के लिए जानवरो को जो शरीर को ठण्डक पहुँचा सके उस प्रकार का भोजन व्यवस्था की गई .पक्षियो के पिंजरे को ढक दिया गया है ।बङे जानवरो को दिन में तीन बार नहाया जा रहा है ।
Comments are closed.