साइरस मिस्त्री ने जमशेदपुर में इस सुविधा का उद्घाटन किया्
संवाददाता,जमशेदपुर, 28 अप्रैल, 2014:
टाटा ग्रुप चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने सोमवार को जमशेदपुर में टाटा स्टील के नए कोक ओवेन बैटरी रु11 का शुभारंभ किया। कोक ओवेन बैटरी रु11 की कमीशनिंग के साथ कंपनी, जमशेदपुर स्टील वक्र्स के स्थायी आॅपरेशन के लिए कोक की आवश्यकता को पूरा करने में सक्षम हो जाएगी।
0.7 मिलियन टन प्रतिवर्ष की क्षमता के साथ निर्मित कोक ओवेन बैटरी रु11, 88 ओवेन्स और स्टांप चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ काम कर रहा है और यह जमशेदपुर वर्क्स में कोक ओवेन कॉम्प्लेक्स में सबसे बड़ा है। यहां मौजूद अत्याधुनिक सुविधाएं सभी पर्यावरणीय मानदंडों को पूरा करती हैं और यह प्लांट तथा मानव सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए विभिन्न सुविधाओं से लैस है।
कोक ओवेन बैटरी रु11 का उद्घाटन करते हुए साइरस पी मिस्त्री ने पूरी टाटा स्टील टीम, साझेदारों, आपूर्तिकर्ताओं एवं काॅन्टैªक्टरों को बधाई दी और कहा कि कोक ओवेन बैटरी रु11 की कमीशनिंग जमशेदपुर स्टील वक्र्स में 3 मिलियन टन प्रतिवर्ष विस्तारीकरण को पूरा करने में अंतिम मील का पत्थर है, और यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। इस परियोजना से कंपनी के आॅपरेशन में व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण अंतर आयेगा। सुरक्षा के मुद्दे पर जोर देते हुए श्री मिस्त्री ने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हमें सुधार करने और भविष्य में सभी परियोजनाओं में बनाये गये कीर्तिमान को तोड़ने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर श्री टी वी नरेन्द्रन, एमडी, टाटा स्टील, इंडिया ऐंड एसईए ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट था और इसे सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए मैं सभी सदस्यों को बधाई देता हूं। हमारे पास पूरे स्टील सेक्टर में बड़े और जटिल परियोजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए एक मजबूत टैªक रिकाॅर्ड है। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पादों की पेशकश हेतु प्रतिबद्ध है और कोक ओवेन बैटरी रु11 की कमीशनिंग के साथ ही कंलिगानगर प्लांट में हमारे प्रयासों से विश्व में हमारी नेतृत्वक्षमता और सुदृढ़ होगी।
इस अवसर पर श्री आनंद सेन, प्रेसिडेंट टीक्यूएम ऐंड स्टील बिजनेस, श्री पी एन सिंह, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन तथा कंपनी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.