
संवाददाता.जमशेदपुर,05 मई
टाटा स्टील के काॅर्पोरेट रिलेशंस विभाग ने लंबे समय से जमशेदपुर के आस-पास के इलाकों में समुदायों की
स्वास्थ्य देखभाल की जिम्मेदारी उठा रखी है। कंपनी के विजन के अनुरूप, काॅर्पोरेट रिलेशंस डिवीजन के अंतर्गत अर्बन सर्विसेज ने चिकित्सकों की टीम की सहायता से बस्ती में रहने वाले वंचित तबके के लोगाो, खासतौर पर महिलाओ एवं बच्चों के लिए निःशुल्क चिकित्सा जांच सुविधा प्रदान करने की पहल की है।ग्रामीण में उपनगरीय क्षेत्रो में मोबाइल मेडिकल टीम की सहायता से यह काम किया जा रहा है। साल में एक बार स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की जाती है और उन्हें आगे की चिकित्सा के लिए परामर्श दिया जाता हैं। इस संबंध में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल 2014 तथा 3 मई 2014 को बागुनहातु, नंदनगर आैर बाबुडीह बस्ती में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर से करीब 400 से ज्यादा बस्ती निवासी लाभान्वित हुए।
Comments are closed.