
सचिन मिश्रा.आदित्यपुर,05 मई

आदित्यपुर थानाक्षेत्र स्थित बीते रविवार को मुस्लिम बस्ती में गोलीबारी की घटना के बाद सोमवार को पुलिस टीम ने महज अपना कोरम पूरा करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस पास के लोगो का बयान भी लिया इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से बम के अवशेष भीबरामद किये है वही दूसरी तरफ घयाल युवक छोटू राम और बजरंग सोंनकर के बायान पर कुख्यात अपराधी कादिम खान और उसके गिरोह के अन्य ८ लोगो के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है गौरतलब है की रविवार को देरशाम आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती के ई रोङ मे कादिम गिरोह ने मझला गिरोह के दो सदस्यो छोटुराम और बजरंग शंकर पर बम से हमला किया इस दौरान दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए जिसे स्थानिय लोगो के प्रयास से जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा हैं।
Comments are closed.