सुपौल-कामरेडो ने बढ़ती महगाई ,बेरोजगारी ,आतंकवाद ,भरष्टाचार आदि के विरोध में भाकपा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

छातापुर (सुपौल ) । बढ़ती महगाई ,बेरोजगारी ,आतंकवाद ,भरष्टाचार आदि के विरोध में भाकपा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रखंड मुख्यालय में किया । जिसमे बड़ी संख्या में कामरेडो ने भाग लिया । प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद पार्टी कार्यकर्ताओ ने अंचल सचिव कामरेड रधुनन्दन पासवान के नेतृत्व में 29 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकाश पदाधिकारी (छातापुर ) को समर्पित किया । मुख्यालय स्थित यात्री शेड में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचल सचिव कामरेड रधुनन्दन पासवान ने कहा की भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीति के कारन महगाई सहित अन्य समस्याओ से आमजन पड़ेसान हाथ है । बढ़ती महगाई ने गरीबो का कमर तोड़ दिया है । इसके बाबजूद केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरी है । इस मौके पर जय नारायण यादव जिला सचिव भाकपा माले ,रामप्रवेश पासवान , लाल यादव , शंकर पासवान ,जगदेव यादव ,बेचैन सिंह ,रमेश कुमार राम ,सुरेंद्र ठाकुर ,विद्यानंद पासवान बाबु लाल उरांव आदि थे ।
Comments are closed.